पिक्सल वॉच के ट्रेडमार्क के लिये गूगल ने दिया आवेदन

गूगल ने अपने बहुप्रतीक्षित पिक्सल वॉच के लॉन्च से पहले उसके ट्रेडमार्क के लिये आवेदन दिया है।

9टू5गूगल के मुताबिक गूूगल पिछले कुछ साल से ओएस पावर्ड स्मार्टवॉच को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अब यह अफवाह सामने आ रही है कि यह वॉच अब लॉन्च होने ही वाली है।

यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में गूगल ने पिक्सल वॉच के ट्रेडमार्क का आवेदन दिया है।

पिक्सल वॉच ट्रेडमार्क स्मार्टवॉच, उसके केस, स्ट्रैप, बैंड आदि को भी कवर करेगा।

ऐसी खबर भी सुनने में आ रही है कि गूगल अगले महीने गूगल डेवलपर इवेंट में इसे लॉन्च कर सकता है। इसी इवेंट में पहले पिक्सल3ए और नेस्ट हब मैक्स को लॉन्च किया गया है।

इस स्मार्टवॉच को अभी एफसीसी या ब्लूटूथ एसआईजी की लिस्टिंग में नहीं देखा गया है, इसी कारण यह कहना गलत नहीं होगा कि लॉन्च से पहले अभी कुछ नियामकीय कार्रवाइयां बाकी हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *