नौकरियों की बहार! 22 जुलाई को 7वां रोजगार मेला, PM मोदी 71 हजार लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र

देश भर में 22 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लगभग 71 हज़ार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे.  देश भर में 45 स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

गौरतलब है पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार के खाली पदों को भरने और लोगों को सरकारी नौकरी देने के तहत इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरी देने की योजना बनाई है और इसके तहत अभी तक 6 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है. अभी तक आयोजित प्रत्येक रोजगार मेले में कम से कम लगभग 60 से 70 हजार नौकरी दी गई है.

रोजगार मेला में मंत्रियों की इन जगहों पर होगी मौजूदगी
रोजगार मेले के लिए देश भर में 45 स्थानों को निर्धारित किया गया है. इसमें कई जगहों पर मंत्रियों की तैनाती की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी सभी को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे और नियुक्ति पत्र देंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल मुंबई में मौजूद रहेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जयपुर में रहेंगे.

इसी तरह से, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी चंडीगढ़ में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर और प्रह्लाद जोशी बेंगलुरु में मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस पटना में, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव फरीदाबाद और अनुराग ठाकुर शिमला में, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया अहमदाबाद, पुरुषोत्तम रूपला वडोदरा में और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार सागर में मौजूद रहेंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *