नीतीश कुमार- मधुबनी तटबंध का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) के साथ कमला वियर प्वाइंट का निरीक्षण किया। इसके अलावा नेपाल सीमा (Nepal Border) पर स्थित जयनगर में 1.3 किलोमीटर प्वाइंट और 1.4 किलोमीटर प्वाइंट तटबंध के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने तटबंध को और ऊंचा करने के साथ मजबूती के लिए आयरन शीट का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।

बताया जा रहा है कि कमला वियर के बराज में परिवर्तित होने से इस कमांड क्षेत्र में 23,788 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता सृजित होगी। इससे किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे किसानों का तेजी से आर्थिक विकास हो सकेगा।

दरभंगा एयरपोर्ट निर्माण कार्य का भी नीतीश ने किया निरीक्षण

मधुबनी जाने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। एयरपोर्ट के निर्माण में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट से ही नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के चेयरमैन से टेलीफोन पर बात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परियोजना के महत्व को देखते हुए इसके निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का अनुरोध भी किया।
हवाई पट्टी का 55 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया
गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट के शुरू होने से पूरे उत्तर बिहार और मिथिलांचल के क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। टेलीफोनिक बातचीत में हवाई अड्डा प्राधिकरण के डीजीएम ने मुख्यमंत्री को बताया कि हवाई पट्टी का 55 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

इस पर मुख्यमंत्री नीतीश ने बचे हुए काम को जल्द पूरा करने और टैक्सी ट्रैक को चौड़ा करने के साथ ही टर्मिनल भवन के निर्माण को भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *