नाइजीरिया में बस्तर बैण्ड ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से बांधा समा

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर निकले छत्तीसगढ़ के बस्तर बैंड ने नाइजीरिया की राजधानी अबुजा स्थित भारतीय उच्च आयोग में अपनी प्रस्तुति देकर वहां के लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारतीय उच्च आयोग नाइजीरिया के आमंत्रण पर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के सहयोग से सांस्कृतिक आदान प्रदान यात्रा के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बस्तर बैंड के संस्थापक पद्मश्री अनूप रंजन पाण्डेय के संयोजन और निर्देशन में बस्तर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

इस दल में लक्ष्मी सोड़ी, श्रीनाथ नाग, रंगबती बघेल, बुधराम सोड़ी, सोमारू नाग, आसमति सलाम, नवेल कोर्राम, पनकू सोढ़ी, सीमा सलाम, लूदो सोड़ी, विक्रम यादव, आयता नाग शामिल रहे। प्रस्तुति में बस्तर बैण्ड के कलाकारों ने जहां बस्तर की पारम्परिक संगीत की बानगी बिखेरी वहीं बस्तर के 60 से अधिक पारम्परिक दुर्लभ जनजातीय वाद्यों की संगत-संगति में जुगलबन्दी से भरपूर सराहना अर्जित की।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *