द.अफ्रीका चुनाव: अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस की सत्ता बरकरार

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के आम चुनावों में दिवंगत नेल्सन मंडेला की सत्तारूढ़ अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) ने आसानी से जीत हासिल कर ली है, लेकिन उसके मत प्रतिशत में कमी आई है।

नतीजों के मुताबिक, एएनसी को 57.5 फीसद मत हासिल हुए हैं, जबकि विपक्षी दलों डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) को 20.8 फीसद और इकोनॉमिक फ्रीडम फाइटर्स (ईएफएफ) को 10.8 फीसद मत हासिल हुए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली है जिसके तहत मतदाताओं को राष्ट्रपति या प्रांत प्रमुखों को नहीं बल्कि देश और उसके नौ प्रांतों में विधानसभाओं की अगुवाई के लिए पार्टी को चुनना होता है।

2014 के चुनावों में एएनसी को 62 फीसद, डीए को 22 फीसद और ईएफएफ छह फीसद मत हासिल हुए थे। आनुपातिक प्रतिनिधित्व वाले दक्षिण अफ्रीका की 400 सदस्यीय संसद में एएनसी को 230, डीए को 84 और ईएफएफ को 44 सीटें हासिल हुई हैं।

पिछली बार यह संख्या क्रमश: 249, 89 और 25 थी। आम चुनावों के साथ ही कराए गए प्रांतीय चुनावों में एएनसी ने नौ में से आठ प्रांतों में पकड़ बरकरार रखी है। लेकिन खास बात यह है कि वेस्टर्न केप प्रांत में विपक्षी डीए ने भी अपनी सत्ता बरकरार रखी है। इसी प्रांत के केप टाउन में देश की संसद स्थित है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *