दिल्ली : 24 घंटे में 80 हजार टेस्ट, 442 व्यक्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, – दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 442 नए मामले सामने आए। दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का प्रकोप अब काफी हद तक नियंत्रण में है।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से और 12 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में अभी तक कुल 6,27,698 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में जहां 442 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 557 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। यहां कोरोना से अभी तक 10,609 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कुल 6,27,698 व्यक्तियों को कोरोना हुआ है। इनमें से 6,12,527 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस का पता का पता लगाने के लिए लगभग 80 हजार कोरोना टेस्ट किए गए। दिल्ली में कुल 4562 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 2285 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने कोरोना के विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 13,954 बेड आरक्षित किए गए हैं। इनमें से 1770 बेड भरे हुए हैं, जबकि विभिन्न अस्पतालों में 12,184 बेड अभी खाली हैं।

दिल्ली में कोविड बेडों की संख्या घटाने पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, पिछले कुछ दिनों में हमने दिल्ली में बेडों की संख्या घटाई है। इसके तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 2500 एवं निजी अस्पतालों में 5000-6000 बेड कम किए गए। पहले हमारे पास 18,800 बेड उपलब्ध थे। हम अगले सप्ताह बेडों की संख्या और घटाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बेड की संख्या घटाने के बाद भी अभी 12 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं। जहां तक कोविड केंद्रों को बंद करने की बात है, दिल्ली सरकार विशेषज्ञों के साथ मिलकर बड़ी सतर्कता और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए केंद्रों की संख्या घटा रही है।

दिल्ली में शनिवार को 494 नए मामले थे और पॉजिटिविटी दर 0.73 फीसदी थी।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि साढ़े 7 महीनों के बाद पहली बार कोरोना के नए केसों की संख्या 500 से नीचे आई है। पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.73 फीसदी हो गई है। 17 मई 2020 के बाद यह एक दिन में आए नए मामलों की सबसे कम संख्या है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *