दिल्ली विश्वविद्यालय में शताब्दी अवसर की परीक्षा के लिए 15 जुलाई तक मौका

दिल्ली विश्वविद्यालय डिग्री प्रोग्राम पूरा न कर सकने वाले अपने पूर्व छात्रों को डिग्री पूरी करने का शताब्दी अवसर दे रहा है। शताब्दी अवसर एक ऐसी विशेष सुविधा है जिसमें वे छात्र अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जो किन्ही कारणों से डिग्री पूरी नहीं कर सके।

दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के सभी संबंधित पूर्व छात्र शताब्दी विशेष अवसर की परीक्षा 2022 के लिए पात्र हैं। इनमें नियमित, एनसीडब्ल्यूईबी, एसओएल और बाहरी सेल के छात्र शामिल है।

हालांकि शताब्दी अवसर का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिल सकेगा, जिन्होंने तीसरे सेमेस्टर (पीजी) तक अपना अध्ययन पूरा कर लिया है। इसके साथ ही जिन्होनें 5 वीं और 7 वीं सेमेस्टर (यूजी) परीक्षा दी है और 3वें 5वें, 7 वें सेमेस्टर तक की मार्कशीट है लेकिन 4 वें सेमेस्टर (पीजी) और 6 वें और 8 वें सेमेस्टर (यूजी) परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक विश्व विद्यालय के लगभग 45 वर्ष पुराने छात्रों ने भी इस योजना में अपना पंजीकरण कराया है। यानी 60 बरस के पार पहुंच चुके दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अब इस उम्र में भी अपनी डिग्री पूरी करने के इच्छुक हैं।

शताब्दी योजना में ऐसे छात्रों को एक और अवसर मिलेगा जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या फिर प्रोफेशनल कोर्सेज में दाखिला लिया था, लेकिन तय समय के भीतर अपना कोर्स पूरा नहीं कर सके। हालांकि यह अवसर केवल अंतिम ईयर के छात्रों को मिल सकेगा।

इसके लिए रजिस्ट्रेशनश 1 मई से शुरू हुए है और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जून थी। दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत के मुताबिक शताब्दी अवसर परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि संकाय, विभाग, महाविद्यालय, केंद्र से अनुरोध है कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए पंजीकरण प्रपत्रों की पुष्टि एवं सत्यापन दिनांक 18 जुलाई सोमवार तक पूर्ण कर लें। छात्र ऑनलाइन छात्र पोर्टल का उपयोग करके अपना पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद, छात्र आगे के संचार के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट रख सकते हैं। उनके संबंधित संकाय विभाग या कॉलेज द्वारा पंजीकरण फॉर्म की पुष्टि के बाद अनंतिम प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के प्रश्न विसंगति के मामले में, छात्र अपने संबंधित कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *