दिल्ली में 381 नए कोविड मामले दर्ज, 34 की मौत

नई दिल्ली – राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले गिरते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 381 नए मामले सामने आए हैं, जो 10 मार्च के बाद सबसे कम है, जब शहर में 370 की रिपोर्ट आई थी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 381 नए मामले आए हैं, जो 15 मार्च के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 1,189 लोग कोरोना को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए। राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट (कुल जांचे गए सैंपल में संक्रमण पाए जाने का प्रतिशत) गिरकर 0.5 प्रतिशत रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

यह लगातार छठा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। इस बीमारी से एक दिन में 34 और लोगों ने जान गंवा दी है, जो करीब दो महीनों में मृतकों की सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही दिल्ली में मृतकों की संख्या बढ़कर 24,591 हो गई है। दिल्ली में अब 5,889 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली में शनिवार को 60 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण के 414 नए मामले आए थे, जबकि संक्रमण दर 0.53 प्रतिशत रही। इससे एक दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 से 50 लोगों की मौत हुई और 523 नए मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही।

इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 487 नए मामले आए थे और करीब ढाई महीने में सबसे कम 45 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में 11 अप्रैल के बाद मौतों की संख्या 50 से कम थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को विभिन्न रियायतों की घोषणा करते हुए दिल्ली मेट्रो को सात जून से 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ चलने और बाजारों तथा मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति दी थी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *