दिल्ली में पैरा ओलंपिक खिलाड़ी सम्मानित

दिल्ली, २६ सितंबर- सामाजिक संस्था वर्ल्ड वुमेन ऑर्गेनाइज़ेशन ने डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सभागार में पैरा ओलंपिक के १७ विजेताओं को सम्मानित किया।

पैरा ओलंपिक विजेताओं के सम्मान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले, पूर्व सांसद उदित राज और मुख्य आयकर आयकर आयुक्त सीमा राज अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समारोह में मौजूद खिलाड़ी के रूप में कशिश लाकड़ा, दिपेंद्र सिंह, सिंघराज, रुबिना फ़्रांसिस , प्रवीण कुमार, आकाश, राहुल जाखड़, एवं कोच सुभाष खन्ना, विवेक सैनी, प्रवीण रोहिल्ला एवं जेपी नॉटियाल थे, जिन्हें मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सम्मानित कर आशिर्वाद दिया ।

पैरा ओलंपिक विजेता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले ने सभी पदक विजेताओं से बात कर उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिया। इस मौक़े पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, “पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके लिए हर संभव सुविधा देने की वजह से ही हमारे खिलाड़ियों ने इस बार १९ मेडल प्राप्त किए।”

सामाजिक संस्था वर्ल्ड वुमेन ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में देश भर के कई विशषज्ञों ने भी शिरकत की। वर्ल्ड वुमेन ऑर्गेनाइज़ेशन की अध्यक्षा एवं आईपीआई की राष्ट्रीय सचिव डॉ. आसमाँ ने समारोह में पहुँचे सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश में हर घर को एक खिलाड़ी तैयार करना चाहिए।

ताकि वो आगे चलकर जिला, राज्य या देश के लिए खेल सकें और सम्मान दिला सकें।

समारोह में उपस्थित अतिथियों में डॉ. जगन्नाथ पटनायक, एम पी सिंह लवली, जस्टिस कुद्दुसी, आचार्य क्लेश तिवारी, फादर बेनिटो समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *