तेलंगाना में 1 दिन में कोरोना के 730 मामले

हैदराबाद : – तेलंगाना में कोरोना से संक्रमण के मामलों में इजाफे का रिकार्ड कायम हुआ। पहली बार एक दिन में कम से कम 730 वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,892 हो गई।

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस का कहर बदस्तूर जारी है। केवल रविवार को राज्यभर में 730 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से जीएचएमसी के दायरे में 659, रंगारेड्डी जिले में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उसी तरह, जनगाम में 34, मेड्चल 9, वरंगल 6,आसिफाबादा 3, विकाराबाद 2, संगारेड्डी, आदिलाबाद, नारायणपेट, मेदक, भद्राद्री कोत्तागुड़ेम, नलगोंडा, यादाद्री जिले में 1-1 मामला सामने आया है।जबकि आज कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई।

राज्यभर में कुल 3,297 सैंपल्स टेस्ट किए गए, जबकि 225 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्यभर में अब तक कुल 3,731 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 3,861 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य में अब तक कुल 7,802 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि रविवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 210 तक पहुंच गई है। सरकारी बुलेटिन के मुताबिक राज्यभर में अब तक कुल 57,054 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

आपको बता दें कि राज्य में शनिवार को रिकॉर्ड स्तर पर 546 कोरोना पॉजिटिव के नये मामले दर्ज हुये थे। कोरोना के संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई थी। जीएचएमसी क्षेत्र में कोरोना वायरस के 458 नये पॉजिटिव मामले सामने आये थे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *