डीयू: मार्च-अप्रैल में ऑनलाइन और मई में होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने इस विषय में आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए कार्य समूह की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। प्रोफेसर रावत ने बताया कि इस वर्ष मार्च और अप्रैल माह के दौरान सभी परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) मोड में होंगी ।

डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर रावत ने कहा कि इसके अलावा, सभी परीक्षाएं जो मई महीने के में होनी हैं, वह ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। 17 फरवरी से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।

अब यदि दिल्ली से बाहर से आने वाले छात्रों को 17 फरवरी से ही इन कक्षाओं में शामिल होना हैं तो उन्हें कम से कम तीन-चार दिन पहले दिल्ली पहुंचना होगा। यहां कम से कम 3 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद ही वह ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।

दिल्ली विश्विद्यालय की प्रॉक्टर प्रो रजनी अब्बी, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेर पंकज अरोरा तथा रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने डूसू के पदाधिकारियों से बात की और कैंपस को 17 फरवरी से खोलने की घोषणा की।

कई दिनों से चल रहे छात्रों के विरोध को देखते हुए दिल्ली विश्विद्यालय ने छात्रों के लिए कैंपस खोलने की घोषणा की है।

17 फरवरी से ही दिल्ली विश्वविद्यालय की सभी लाइब्रेरियां, लेबोरेटरी व अन्य केंद्र ऑफलाइन प्रैक्टिस के लिए खोल दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी यानी डीडीएमए ने बीते सप्ताह दिल्ली में स्कूल कालेज खोलने के दिशानिर्देश जारी किए थे। इन दिशानिदेशरें के बाद भी डीयू ने विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए नहीं खोला था। इसके विरोध में छात्रों ने वीसी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का संकल्प लिया था। हालांकि ऑफलाइन कक्षाओं और कैंपस खोले जाने की घोषणा के उपरांत यह धरना समाप्त कर दिया गया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *