डिजिटल व्यापार चीन के खुलेपन को बढ़ावा देगा

बीजिंग, – वर्ष 2020 चीनी अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 5 सितंबर को जनता के लिये खुल गया।

उसी दिन डिजिटल व्यापार का विकास रुझान व अग्रणी शिखर मंच चीनी राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित हुआ।

मंच पर देसी-विदेशी मेहमानों ने भविष्य में डिजिटल व्यापार के विकास रुझान की चर्चा की।

मंच के बाहर विभिन्न प्रदर्शनी क्षेत्रों में नयी तकनीक व नयी सेवा इधर-उधर मिल सकती हैं। डिजिटल व्यापार के विकास से चीनी अर्थतंत्र को नयी शक्ति व नयी क्षमता मिल सकेगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *