ट्रेन के एलएचबी कोच में नहीं मिलेगी यात्रियों को बेड रोल-कंबल की सुविधा

नई दिल्ली – रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर कहा कि एयर कंडीशन (एसी) इकोनॉमिक क्लास एलएचबी कोच में लिनेन और कम्बल यात्रियों को नहीं दिए जाएंगे। क्योंकि ऐसी इकोनॉमी क्लास (एलचबी) कोच में नियंत्रित तापमान होता है।

रेल मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर कहा कि एयर कंडीशन (एसी) इकोनॉमिक क्लास एलएचबी कोच में लिनेन और कम्बल यात्रियों को नहीं दिए जाएंगे. क्योंकि एसी इकोनॉमी क्लास कोच में नियंत्रित तापमान होता है. दरअसल हाल ही में भारतीय रेलवे ने एसी इकोनॉमी क्लास में यात्रियों के लिए बेड रोल (लिनेन), कंबल और पर्दों की सुविधा को फिर से शुरू किया था.

21 मार्च से तत्काल प्रभाव से ये सुविधा फिर से शुरू की गई. लेकिन रेलवे ने जोनल पर लिखकर और प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एलएचबी एसी इकोनॉमी कोचों में यह सुविधा नहीं मिलेगी. यानी अब इन कोचों में यात्रियों को मुफ्त बेड रोल और कंबल नहीं मिलेंगे. गौरतलब है कि रेलवे ने हाल ही में यह एसी इकोनॉमी कोच बनाया है. इसमें ऐसी कोच के मुकाबले किराया थोड़ा कम है.

एलएचबी मतलब लिंके हॉफमैन बुश डिजाइन कोच वजन में हल्के होते हैं. ये उच्च गति क्षमता वाले होते हैं और अधिक वजन ले जा सकते हैं. रेलवे ने बताया कि जांच में इन कोचों में नियंत्रित तापमान पाया गया है, इसलिए इन कोचों में अब कंबल और चादर की सुविधा नहीं मिलेंगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *