टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश शुरू, World Cup 2027 तक होगा कार्यकाल- क्या द्रविड़ फिर करेंगे आवेदन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कोच की तलाश शुरू हो गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) जल्दी ही इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर सकता है. ऐसा नहीं है कि भारतीय बोर्ड टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ से खफा है या उन्हें हटाना चाहता है. इसीलिए राहुल द्रविड़ के पास भी यह विकल्प रहेगा कि वे अगले कार्यकाल के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है.

दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ 2021 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने थे. उन्हें रवि शास्त्री की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी. राहुल द्रविड़ का पहला कार्यकाल दो साल का था. साल 2023 में इसे बढ़ाकर T20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए कर दिया गया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि राहुल द्रविड़ को अगर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी कोच बने रहना चाहें तो फिर से आवेदन कर सकते हैं.

जय शाह ने कहा, ‘हम अगले कुछ दिन में आवेदन मंगवाएंगे. हम लॉन्ग टर्म के लिए कोच चुनना चाहते हैं. इसलिए नए कोच की नियुक्ति तीन साल के लिए होगी. भारतीय क्रिकेट में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कोच रखने की परंपरा नहीं रही है. वैसे भी हमारे कई खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में खेलते हैं. लेकिन आखिर में यह फैसला क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) को लेना है. कमेटी जो फैसला लेगी, मैं उस पर अमल करूंगा.’ सीएसी (CAC) में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *