गांगुली-कैफ-शमी… क्रिकेटर भाइयों की जोड़ी! कोई टीम इंडिया के लिए खेला तो कोई डोमेस्टिक से आगे नहीं बढ़ पाया

क्रिकेट के खेल में भाइयों की कई जोड़‍ियां (तीन और चार भाई भी) इंटरनेशनल स्‍तर पर खेल चुकी हैं. इन जोड़‍ियों में सबसे मशहूर नाम ऑस्‍ट्रेलिया के चैपल भाइयों – इयान, ग्रेग और ट्रेवर, वॉ भाइयों-स्‍टीव और मार्क, मॉर्श भाइयों – शॉन और मिचेल, ली भाइयों – ब्रेट और शेन, न्‍यूजीलैंड के क्रो भाइयों-मार्टिन और जैफ, दक्षिण अफ्रीका के मोर्कल भाइयों – एल्‍बी और मोर्ने तथा जिम्‍बाब्‍वे के फ्लावर भाइयों – एंडी और ग्रांट का है. ये भाई इंटरनेशन क्रिकेट में साथ खेले. अपने खेल कौशल की बदौलत इन्‍होंने न सिर्फ कई रिकॉर्ड बनाए बल्कि टीम की कई जीतों में अहम रोल निभाया. भारत के पठान भाई – इरफान और यूसुफ और पंड्या भाई – हार्दिक और क्रुणाल का नाम भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

इससे इतर भारत में भाइयों की कुछ ऐसी जोड़‍ियां भी हैं जिन्‍होंने शीर्ष स्‍तर का क्रिकेट खेला.लेकिन एक भाई भारतीय टीम में स्‍थान बनाने में सफल रहा जबकि दूसरा टेलैंट का भरपूर प्रदर्शन करने के बावजूद इससे वंचित रह गया. नजर डालते हैं भाइयों की ऐसी प्रमुख जोड़‍ियों पर जिसमें एक भाई इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जबकि दूसरे का घरेलू क्रिकेट में तो लंबा करियर रहा लेकिन कभी भारतीय टीम की ओर से नहीं खेल सका.

सौरव गांगुली और स्‍नेहाशीष गांगुली
टीम इंडिया के सफल कप्‍तानों में शुमार रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई स्‍नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) भी बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं कई मैचों में पश्चिम बंगाल की ओर से खेले हैं. स्‍नेहाशीष बाएं हाथ के आकर्षक बैटर थे. उनकी क्रिकेट किट का इस्‍तेमाल करने के लिए ही राइट हैंडर होने के बावजूद सौरव ने बाएं हाथ से बैटिंग शुरू की थी. सौरव ने भारत के लिए 113 टेस्‍ट और 311 वनडे मैच खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में 7212 रन व 32 विकेट और वनडे में 11363 रन व 100 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. दूसरी ओर उम्र में सौरव से चार साल बड़े स्‍नेहाशीष के करियर पर 58 फर्स्‍ट क्‍लास और 18 लिस्‍ट ए मैच के बाद विराम लग गया. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 6 शतकों की मदद से 2534 और लिस्‍ट ए मैचों में 275 रन स्‍नेहाशीष के नाम पर दर्ज हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *