झारखंड में युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रही है कोरोना की तीसरी लहर

झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित हुए लोगों में सबसे ज्यादा तादाद युवाओं की है। राज्य में 30 से 44 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 34.75 प्रतिशत है, जबकि 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 32.60 प्रतिशत है।

दिसंबर से लेकर अब तक राज्य में जितने लोग कोरोनापॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 20.56 है, जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों का प्रतिशत 7.35 है। मरीजों में 14 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों की संख्या 4.72 प्रतिशत है।

पूरे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 29042 हो गई है। 24 घंटों के दौरान 73309 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 4719 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई।

राज्य में सबसे ज्यादा रांची में 1592 संक्रमित पाए गए। पूर्वी सिंहभूम जिले में 923, रामगढ़ में 232, बोकारो में 194, चाईबासा में 189, देवघर में 173, दुमका में 151, हजारीबाग में 129 और धनबाद में 104 मरीज पाए गए।

राज्य में कोरोनारिकवरी की दर 91.15 प्रतिशत है। पहली लहर से लेकर अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5176 हो गई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *