झारखंड में पंचायत चुनाव का ऐलान, 14 से 27 मई तक चार चरणों में पड़ेंगे वोट

झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी गयी है। राज्यपाल की सहमति के बाद  पंचायती राज विभाग के सचिव राहुल शर्मा के हस्ताक्षर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने बताया कि कुल चार चरणों में 14ए 19ए 24 मई और 27 मई को वोट डाले जायेंगे।

राज्य के 24 जिलों के 262 प्रखंडों की 4345 ग्राम पंचायतों के मतदाता के ग्राम पंचायत सदस्य मुखिया पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलग-अलग पदों के लिए वोट डालेंगे। इस बार मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से कराये जायेंगे। राज्य में एक करोड़ 96 लाख 16 हजार 504 मतदाता कुल 53 हजार 489 जनप्रतिनिधियों को चुनेंगे। कुल 4345 ग्राम पंचायतों में इतने ही मुखिया 53479 वार्ड सदस्य 5341 पंचायत समिति सदस्य और 536 जिला परिषद सदस्य चुने जायेंगे।

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू हो गयी है। हालांकि नगर निकाय और कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र आदर्श आचार संहिता से मुक्त रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए पर्याप्त तादाद में पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। राज्य में कुल 53 हजार 4 सौ अस्सी मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से 22 हजार 961 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 17 हजार 161 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील चिह्न्ति किये गये हैं।

गौरतलब है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था का कार्यकाल दिसंबर 2020 को ही समाप्त हो गया था। इसके बाद कोविड के चलते राज्य सरकार ने विशेष प्रावधानों के तहत राज्यभर में ग्राम पंचायतों पंचायत समितियों जिला परिषदों में कार्यकारी समितियों के जरिये संचालन की व्यवस्था बहाल की थी। झारखंड में इसके पूर्व 2015 में पंचायत चुनाव हुए थे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *