झारखंड में कोरोना के मामले 5 हजार के पार

रांची: झारखंड के 24 में से 22 जिलों से कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमित लागों की संख्या 5 हजार का आंकड़ा पार कर 5,100 तक जा पहुंचा है|
आधिकारिक ब्योरे के मुताबिक, बीते 24 घंटों में और पांच मौतें होने के साथ राज्य में वायरस से मौतों की संख्या बढ़कर 47 हो गई|

पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, हजारीबाग, धनबाद और रामगढ़ जिले में एक-एक मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, राज्य में कोरोना के अब 2,473 सक्रिय मामले हैंरांची जिले में सबसे ज्यादा 61 नए मामले सामने आए हैं|

दूसरे स्थान पर चतरा है, जहां 57 नए मामलों का पता चला. इसी तरह लातेहार में 42, गढ़वा में 23, साहेबगंज में 22, पश्चिमी सिंहभूम में 16, बोकारो में 15 और गिरिडीह में 10 नए मामलों की पहचान की गई. बीते 24 घंटों के दौरान और 64 मरीज ठीक हुए. राज्य में 179 पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हैं|

बता दें कि देश में अबतक 653751 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं अबतक 358692 एक्टिव कोरोना के मामले है. |

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *