जोरदार लिवाली से शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स, निफ्टी में 1.5 फीसदी की तेजी

मुंबई, – घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को चौतरफा लिवाली से गुलजार रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 548 अंकों की उछाल के साथ 37000 के ऊपर जाकर रुका। वहीं, निफ्टी भी 162 अंक चढ़कर 10900 के ऊपर बंद हुआ।

प्रमुख देसी कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों को लेकर बने सकारात्मक माहौल में घरेलू बाजार में जोरदार लिवाली रही।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 548.46 अंकों यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 37,020 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 161.75 अंकों यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 10,901.70 पर ठहरा। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में रौनक बनी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 76.07 अंकों की बढ़त के साथ 36,547.75 पर खुला और 37,125.98 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान 36,512.92 पर ठहरा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 12.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,752.00 पर खुला और 10,933.45 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 10,749.65 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 206.77 अंकों यानी 1.55 फीसदी की तेजी के साथ 13,530.75 पर ठहरा, जबकि स्मालकैप 140.27 अंकों यानी 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 12,782.53 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी रही, जबकि पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (5.52 फीसदी), टाइटन (3.75 फीसदी), रिलायंस (3.70 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.46 फीसदी) और एमएंडएम (3.19 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टीसीएस (1.45 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.32 फीसदी), इंफोसिस (1.76 फीसदी), एचसीएल टेक (0.67 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.14 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 17 सेक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए, जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में तेल व गैस (5.05 फीसदी), ऊर्जा (4.06 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (2.81 फीसदी), वित्त (1.94 फीसदी) और ऑटो (1.79 फीसदी) शामिल रहे। जबकि आईटी (0.86 फीसदी) और टेक (0.42 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई पर कुल 3,060 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,787 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,094 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 179 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *