जेटली, जेठमलानी के निधन से खाली सीटों पर 16 अक्टूबर को उपचुनाव


पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार से खाली हुईं राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे. इसी दिन परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी.

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना में कहा, “सांसद अरुण जेटली का 24 अगस्त और सांसद राम जेठमलानी का 9 सितंबर को निधन हो गया था. इसके बाद से उत्तर प्रदेश और बिहार की दो राज्यसभा सीटें खाली हैं.”

चुनाव आयोग ने कहा कि दो सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन के लिए आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी. वहीं 9 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

जेटली का निधन पिछले महीने हो गया था. उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2024 में खत्म होना था. बिहार सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रतिनिधि के तौर पर चुने गए जेठमलानी का कार्यकाल 7 जुलाई, 2022 को खत्म होना था. बता दें, बिहार में 243 और उत्तर प्रदेश में 404 विधायक हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *