जम्मू-कश्मीर में कोविड के 1,895 नए मामले, 32 मौतें

जम्मू-कश्मीर में अब कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। हर दिन अब औसतन डेढ़ से दो हजार के बीच ही संक्रमित आ रहे हैं।  1895 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 2,92,360 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 32 ओर काेरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मरने वाले मरीजों की संख्या 3939 हो गई है।

यही नहीं 3682 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 2,55,145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को आए 1895 मामलों में से 633 जम्मू संभाग और 1262 कश्मीर संभाग के हें। जम्मू संभाग में आए मामलों में जम्मू जिले में सबसे अधिक 218, ऊधमपुर में 52, राजौरी में 64, डोडा में 73, कठुआ में 50 और रियासी में 08 मामले आए।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *