चीन : काली मिट्टी के संरक्षण पर विशेष ध्यान

चीन एक कृषि प्रधान देश है, जिसका चीन में होने वाले खाद्यान्न उत्पादन से भी पता चलता है। हालांकि चीन में कृषि योग्य उपजाऊ भूमि बहुत ज्यादा नहीं है, बावजूद इसके चीन में अच्छी फसलें होती हैं। शायद इसकी वजह यह भी है कि हाल के वर्षों में चीन ने आधुनिक व वैज्ञानिक खेती के तरीकों पर ध्यान दिया है।

वैसे उपजाऊ काली मिट्टी का भी अच्छी फसलें उगाने में योगदान है। इसे देखते हुए चीन सरकार ने काली मिट्टी के संरक्षण पर कानून का एक मसौदा संशोधन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर जोर दिया है। जिसमें काली मिट्टी की भूमिका और संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सजा बढ़ाने की बात की गयी है। हाल में राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक सत्र के दौरान संबंधित मसौदे को दूसरी समीक्षा के लिए नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

उक्त मसौदे में कहा गया है कि काली मिट्टी का इस्तेमाल अनाज, चीनी, तेल फसलों, सब्जियों और अन्य चीजों के उत्पादन में किया जाना चाहिए। संशोधित मसौदे के अनुसार उपजाऊ काली मिट्टी को स्थायी बुनियादी फसल भूमि के लिए नामित किया जाने की जरूरत है और इसका मुख्य रूप से खाद्यान्न उत्पादन के लिए उपयोग हो।

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा जारी एक श्वेत पत्र के अनुसार, उत्तर-पूर्वी चीन में काली मिट्टी में ह्यूमस (कार्बनिक कार्बन का एक संचय) समृद्ध मात्रा में है। यह क्षेत्र उत्पादन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है, यहां चीन के अनाज उत्पादन का एक चौथाई हिस्सा पैदा होता है। हालांकि, अवैज्ञानिक खेती के तरीकों और जुताई के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन ने मिट्टी को खराब कर दिया है।

मसौदे के अनुसार जो लोग अवैध रूप से काली मिट्टी को खोदते हैं, उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की आवश्यकता है। साथ ही काली मिट्टी को बेचने वालों को तीन हजार से पांच हजार युआन तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

एनपीसी की स्थायी समिति के एक सदस्य ने मसौदे की समीक्षा के दौरान कहा कि उन्होंने देखा है कि उक्त इलाकों से खोदी गई कुछ काली मिट्टी तीस युआन से पचास युआन प्रति ट्रक बेची गई थी। बताया जाता है कि हेलोंगच्यांग और चिलिन आदि प्रांतों में काली मिट्टी का उपयोग शहरी निवासी सब्जी उगाने के लिए कर रहे हैं। जबकि मिट्टी ऑनलाइन भी बेची जा रही है।

ऐसे में संसाधनों की रक्षा करने के लिए काली मिट्टी की खरीद और बिक्री पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया है।

कहा गया है कि चीन 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 6.61 मिलियन हेक्टेयर काली मिट्टी का संरक्षण पूरा करेगा। इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी चीन में मक्के के भूसे को गीली घास के रूप में लौटाना काली मिट्टी की रक्षा करने और इसकी गुणवत्ता में सुधार करने में कारगर साबित हुआ है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *