घुंघराले बालों ने छीने कई प्रोजेक्ट, सालों बाद छलका एक्टर का दर्द, कहा- ‘लुक देख रिजेक्ट करते थे लोग’

णवीर सिंह के साथ ‘गली बॉय’ काम करके सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने बहुत कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. अपने एक्टिंग टैलेंट से वो लोगों के दिलों में जगह बनाने में तभी कम समय में ही कामयाब हो गए. उनके टैलेंट और जज्बे की वजह से है सिद्धांत दीपिका की फिल्म ‘गहाइयां’ में उनके साथ रोमांस करते नजर आए थे. इस बाद ‘खो गए हम कहां’, ‘फोनभूत’ जैसी फिल्में की. इस सभी फिल्मों में लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि सिद्धांत चतुर्वेदी का ये सफर बिल्कुल आसान नहीं था. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में अपना दर्द शेयर किया है.

‘द लल्लनटॉप’ से बात करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने करियर जर्नी और स्कूल कॉलेज के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पर्सनालिटी को लेकर उनका मजाक बनाते थे. उनके घुंघराले बालों की वजह से लोग उन्हें एक्टिंग असाइनमेंट नहीं देते थे. बालों के चक्कर में उनके हाथ से कई सारे प्रोजेक्ट निकल गए.

रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा -‘मुझे मेरे कर्ली हेयर (घुंघराले बाल) की वजह से मेरे हाथ से कई सारे ऑडिशन निकल गए. लगता है उन दिनों मेरे लिए एक ट्रेंड सेट कर दिया गया था कि घुंघराले बालों वाले हीरो के रोल में फिट नहीं बैठते हैं. हालांकि उन्होंने कभी अपने बालों को खुद को निराश नहीं होने दिया और लगातार ऑडिशन करते रहे. इस दौरान भले ही उनका ऑडिशन खारिज कर दिया गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानीं. अंत मं उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर वो जगह बनाई जिसकी उन्हें जरूरत हो.

सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है कि वह स्कूल के दिनों से ही घुंघराले बालों की वजह से काफी परेशानियां को झेलते आ रहे हैं. एक्टर का कहना है कि स्कूल में लोग उनकी काफी बुली किया करते थे. उन्हें स्कूल में भी काफी चीजें झेलनी पड़ी थीं लेकिन उन्होंने अपने आप को इन सब से दूर किया और आगे चलकर एक्टर बने. बता दें कि ‘गहाइयां’, ‘फोनभूत’ और ‘खो गए हम कहां’ के बाद अब वह ‘युधरा’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह पहली बार मालविका मोहन, राघव जुयाल, गजराज राव और राम कपूर संग फिल्म स्क्रीन शेयर करेंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *