घरेलू शेयर बाजार छठे सप्ताह रहा गुलजार, 3 फीसदी उछले

मुंबई, -मजबूत विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से भारतीय शेयर बाजार लगातार छठे सप्ताह गुलजार रहा। हालांकि सप्ताह के पांच सत्रों में तेजी रही जबकि दो सत्रों में गिरावट फिर भी प्रमुख संवेदी सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन तीन फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से 1108.76 अंकों यानी तीन फीसदी की तेजी के साथ 38,128.90 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 292.45 अंकों यानी 2.68 फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 11,194.15 पर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 171.80 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 13,702.55 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 184.02 अंकों यानी 1.44 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,966.55 पर ठहरा।

कारोबारी सप्ताह की शुरूआत सोमवार को जबरदस्त तेजी के साथ हुई और सेंसेक्स पिछले सत्र से 398.85 अंकों यानी 1.08 फीसदी की उछाल के साथ 37,418.99 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 120.50 अंकों यानी 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,022.20 पर ठहरा।

पिछले सप्ताह से ही जारी तेजी का यह सिलसिला अगले दिन मंगलवार को भी जारी रहा जब सेंसेक्स पिछले सत्र मुकाबले 511.34 अंक यानी 1.37 फीसदी चढ़कर 37930.33 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 140.05 अंकों यानी 1.27 फीसदी की उछाल के साथ 11,162.25 पर ठहरा।

हालांकि पांच सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया और सेंसेक्स पिछले सत्र से 59 अंकों यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 37,871.52 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 29.65 अंकों यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,132.60 पर बंद हुआ।

कोरोना के कहर के बीच घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के चैथे सत्र में फिर तेजी लौटी और सेंसेक्स गुरुवार को पिछले सत्र से 268.95 अंक यानी 0.71 फीसदी चढ़कर 38,140.47 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 82.85 अंकों यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 11,215.45 पर ठहरा।

हालांकि सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से महज 11.57 अंक फिसलकर 38,128.90 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में पिछले सत्र से 21.30 अंकों यानी 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,194.15 पर ठहरा।

कोरोना वायरस के टीके बनाने की दिशा मंे हो रही प्रगति की रिपोर्ट से कारोबारी सप्ताह की शुरूआत में बाजार में तेजी का रुख बना रहा, लेकिन दुनियाभर में वायरस संक्रमण के गहराते प्रकोप के कारण बाजार में अनिश्चित का माहौल बनने कारोबारी रुझान मंद पड़ गया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *