ग्लेन मैक्सवेल ने गिरते.. लंगड़ाते.. ठोकी डबल सेंचुरी, तोड़ डाला कपिल देव का महारिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वर्ल्ड कप (World Cup) में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के 39वें मैच में नाबाद 201 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. यह उनके वनडे करियर की बेस्ट पारी है. एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ मैक्सवेल की 201 रन की नाबाद पारी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा. इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

मैक्सवेल इस मुकाबले में छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. मैक्सवेल को अपनी पारी के दौरान 2-3 जीवनदान भी मिले. लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया. मैक्सवेल ने छठे या उसके बाद उतरते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. इससे पहले सिर्फ कपिल देव ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं. जिन्होंने छठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए वर्ल्ड कप में 175 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में 175 रन बनाए थे.

मैक्सवेल से पहले वनडे क्रिकेट में में जितने भी दोहरे शतक लगे हैं, वह ओपनर्स ने लगाए हैं. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने साल 2015 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ी थी. गेल के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. टीम इंडिया की ओर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *