क्वालकॉम 24 सितंबर को कर सकती है फ्लैगशिप 865 चिपसेट लांच


क्वालकॉम द्वारा 24 सितंबर को अपने फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट को लांच करने की संभावना है, जो साल 2020 के टॉप एंड फ्लैगशिप एंड्रायड स्मार्टफोन्स को शक्ति देंगे। फोनएरेना की रिपोर्ट में रविवार को कहा गया कि नए चिपसेट का विनिर्माण सैंमसंग द्वारा उसकी 7एनएम ईयूवी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। इस प्रक्रिया का नंबर जितना कम होता है, उतने अधिक ट्रांसमीटर को चिप के अंदर फिट किया जा सकता है, जिससे यह और अधिक शक्तिशाली और ऊर्जा दक्ष हो जाता है।

कंपनी का वर्तमान फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 855प्लस है, जो कि स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफार्म का ओवरक्लॉक्ड वर्शन है, जिसकी ग्राफिक क्षमताओं में 15 फीसदी सुधार किया गया है।

सैमसंग फांउड्री को स्नैपड्रैगन 865 का विनिर्माता सहयोगी चुना गया है, जो कि नए 7एनएम ईयूवी आधारित फैब्रिकेशन प्रक्रिया द्वारा इसका निर्माण करेगी, ताकि इसका थर्मल प्रदर्शन और दक्षता दोनों बेहतर हो।

टेक रडार की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन फरवरी 2020 से शुरू होगा।

स्नैपड्रैगन 855 का उत्पादन ताईवान की सेमीकंडक्टर विनिर्माता कंपनी कर रही है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *