क्या इजरायल ने अमेरिका को ईरान पर ड्रोन हमले के बारे में बताया था? एंटनी ब्लिंकन ने कहा, मैं इसके सिवा कुछ नहीं…

अमेरिका ने जी-7 समूह के विदेश मंत्रियों से शुक्रवार को कहा कि ईरान में ड्रोन हमले के बारे में इजरायल से उसे ‘आखिरी क्षणों में’ सूचना मिली थी, लेकिन वॉशिंगटन ने इस कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि अमेरिका ने जी-7 समूह के सदस्य देशों की तीन दिवसीय बैठक में, शुक्रवार सुबह के सत्र में यह सूचना दी. संदिग्ध हमले से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए सत्र का एजेंडा अंतिम क्षणों में बदल दिया गया.

ताजानी ने जी-7 समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की. शुक्रवार तड़के, ईरान ने आसमान में ड्रोन नजर आने के बाद इस्फहान के निकट एक वायु सेना अड्डा और एक परमाणु स्थल के बचाव में वायु रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल कर गोलाबारी की.

बीते सप्ताह के अंत में तेहरान द्वारा इजरायल पर किये गए अप्रत्याशित ड्रोन एवं मिसाइल हमले के जवाब में संभवत: यह इजराली हमला किया गया. इटली के विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों को बताया कि उसे ड्रोन के बारे में इजरायल ने आखिरी क्षणों में सूचित किया. उन्होंने कहा, “लेकिन अमेरिका इस हमले में शामिल नहीं है. उसे महज इसकी सूचना मिली थी.”

हालांकि, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस कथन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि उनका देश किसी हमले में शामिल नहीं है तथा क्षेत्र में तनाव घटाने के लिए प्रतिबद्ध है. ब्लिंकन ने कहा, “मैं इसके सिवा कुछ नहीं कहने जा रहा कि अमेरिका किसी हमले में शामिल नहीं है.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *