कोरोना के कहर के कारण बीते सप्ताह के मुकाबले 6 फीसदी टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

मुंबई, -कोरोना के गहराते संकट के कारण भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले छह फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 2074.92 अंकों यानी 6.15 फीसदी की गिरावट के साथ 31642.70 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 608.40 अंकों यानी 6.17 फीसदी की गिरावट के साथ 9251.50 पर बंद हुआ।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 589.64 अंकों यानी 4.91 फीसदी की गिरावट के साथ 11,423.81 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 463.14 अंकों यानी 4.17 फीसदी की गिरावट के साथ 10,638.70 पर रुका।

सप्ताह की शुरुआत निराशाजनक रही और सोमवार को सेंसेक्स 2002.27 अंक यानी 5.94 फीसदी लुढ़क कर 31715.35 पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 566.40 अंकों यानी 5.74 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 9293.50 पर बंद हुआ। अगले दिन मंगलवार को भी सेंसेक्स पिछले सत्र से 161.84 अंकों यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 31453.51 पर बंद हुआ और निफ्टी 87.90 अंकों यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9,205.60 पर ठहरा।

हालांकि गिरावट का सिलसिला बुधवार को थम गया और सेंसेक्स 232.24 अंकों यानी 0.74 फीसदी की रिकवरी के साथ 31685.75 पर, जबकि निफ्टी 65.30 अंक यानी 0.71 फीसदी चढ़कर 9270.90 पर ठहरा।

लेकिन घरेलू शेयर बाजार में आई यह रिकवरी आगे नहीं टिकी और गुरुवार को सेंसेक्स 242.37 अंकों यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 31,443.38 पर ठहरा। निफ्टी 71.85 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 9,199.05 पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर रिकवरी आई और सेंसेक्स 199.32 अंक चढ़कर 31642.70 पर बंद हुआ और निफ्टी 52.45 अंकों की बढ़त के साथ 9251.50 पर रुका।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *