केजरीवाल ने की लोगों से टीका लगाने की अपील

दिल्ली में कोरोना थमने के साथ ही सरकार लोगों से प्रिकॉशन डोज लगाने का आग्रह कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से प्रिकॉशन डोज लगाने की अपील की है, साथ ही यह भी कहा है कि जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लिया है वह भी जाकर टीकाकरण लगवाएं।

इसके साथ ही सीएम ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में अभी तक साढ़े 3 करोड़ के करीब वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 1.81 करोड़ पहली डोज, 1.53 करोड़ सेकंड डोज और साढ़े 18 लाख प्रिकॉशन डोज लगी है। यानी सिर्फ 10 फीसदी लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लगाई है।

सीएम ने कहा, हमारी लगभग एक लाख डोज रोज लगाने की क्षमता है, उसमें कोई कमी नहीं है। कोरोना के नियमों का पालन करते रहें और स्वस्थ रहें। पिछले दो ढाई सालों से पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। हम दिल्ली वालों ने भी कोरोना का डटकर सामना किया और स्थिति अब नियंत्रण में है। दिल्ली में जो मामले आ रहे हैं वह गंभीर नहीं हैं। ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं। कोरोना से होने वाली मौतें भी अब बहुत कम हो गई हैं। लेकिन बीमारी ये बहुत खराब है।

वैक्सीनेशन को लेकर दिल्ली सरकार समय समय पर उचित कदम उठाती रही है। हमने सबके लिए वैक्सीन फ्री किया हुआ है, इसमें केंद्र सरकार का भी बहुत सहयोग मिला है।
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा, जिन जिन लोगों ने अभी तक प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाई है, वो सब लोग प्रिकॉशन डोज लगवा लें। दिल्ली में अभी बहुत कम लोगों ने लगवाई है। ये भी हमने फ्री की हुई है। आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है। थोड़ा सा समय निकाल कर डोज लगवाने जाना है। हमने कई मोहल्ला क्लीनिकों में भी वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू करवा दी है। वहां जाकर या सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर लगवा सकते हैं।

सीएम ने बुजर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, छोटे बच्चों से टीकाकरण कराने कि अपील की है। सीएम ने कहा, बुजुर्गों को कई और तरह की बीमारियां रहती हैं — ब्लड प्रेशर डायबिटीज की, उनको कोरोना होने पर घातक साबित हो जाता है कई बार, उनसे भी अपील है कि लगवा लें, हमारे जितने हेल्थ केयर वर्कर्स हैं, उन्होंने अगर नहीं लगवाई है, तो वो भी प्रिकॉशन डोज लगवा लें। सिविल डिफेंस वॉलंटियर, पुलिसवाले फ्रंटलाइन वर्कर्स भी प्रिकॉशन डोज लगवा लें।

12 से 17 साल की उम्र के बच्चे उनको सेकंड डोज लगनी शुरू हो गई है। वो सब बच्चे भी सेकंड डोज लगवा लें। स्कूल प्रशासनों से अपील है कि जिला प्रशासन से अगर आप निवेदन करेंगे, तो हम स्कूल में ही डोज लगाने के लिए कैंप लगवा देंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *