कंटेन्मेंट जोन का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण।

सभी लोगों को घरों में ही रहें एवं जिला प्रशासन के निदेशों का करें पालन: जिलाधिकारी।

बेतियाः जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया श्रीमती निताशा गुड़िया द्वारा आज देर संध्या योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेन्मेंट जोन हेतु विभागीय निदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाय। कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा न ही कोई व्यक्ति जोन के बाहर जायेंगे।

सभी रास्तों को बंद करा दिया जाय तथा बैरिकेडिंग करते हुए कंटेन्मेंट जोन का फ्लेक्स चिपकाया जाय। सभी गांवों वालों तथा आसपास के निवासियों को माइकिंग के द्वारा अपने-अपने घरों में ही रहने को कहा जाय।

उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत मजिस्टेट तथा पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर पूरी तरह चैकसी बरती जाय। थोड़ी सी चूक सभी के लिए घातक साबित हो सकती है इसलिए पूरी तरह सतर्कता बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कंटेन्मेंट जोन अंतर्गत रहने वाले लोगों को सभी आवश्यक सामग्रियों की होम डिलिवरी करायी जायेगी। किसी भी ग्रामीण को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कोरोना वारियर्स है तथा अपने कर्तव्यों का निवर्हन बखूबी कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण सुरक्षात्मक उपायों के साथ लोगों की पूरी तत्परतापूर्वक सेवा करने की बात कही।

विदित हो कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसी बीच आज जिले के योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर-03 में पांच कोरोना पाजेटिव की पुष्टि मेडिकल जांच में हुयी है।

इसी प्ररिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कंटेन्मेंट जोन में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों ने अपील किया है कि किसी को भी घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें। अति आवश्यक कार्यवश अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

अपने हाथों को साबुन या अन्य सेनेटाइजर से समय-समय पर अच्छी तरीके से साफ करते रहें। हमसभी मिलकर कोरोना को हरायेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *