ओप्पो ने पेश किया अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘फाइंड एन

नई दिल्ली – स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने  अपने पहले फोल्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘ओप्पो फाइंड एन’ का अनावरण किया है। यह स्मार्टफोन पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा, इनर और बाहरी दोनों डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है।

ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। की लॉन्चिंगग ओप्पो के इवेंट के दूसरे दिन चीन में हुई है। का मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से होगा। दावा है कि के दोनों साइड के बीच में गैप बिलकुल भी नहीं है।

8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,699 चीनी युआन यानी करीब 92,100 रुपये है। 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1,07,600 रुपये है। फोन की बिक्री चीन में 23 दिसंबर से होगी।  को ब्लैक, पर्पल और व्हाइट शेड्स कलर में खरीदा जा सकेगा।

को लेकर कंपनी पिछले चार सालों से रिसर्च कर रही थी। इसके लिए छह प्रोटोटाइप्स तैयार किए गए थे। फोन में 5.49 इंच की OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले अंदर की तरफ मुड़ती है जिसे कंपनी ने डिस्प्ले नाम दिया है। दूसरी स्क्रीन 7.1 इंच की है यानी अनफोल्ड होने के बाद डिस्प्ले 7.1 इंच की हो जाएगी।

डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी ब्राइटनेस 1000 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। Oppo का दावा है कि इसकी डिस्प्ले में 12 लेयर्स हैं और इसमें अल्ट्रा थिन ग्लास (0.03mm) का इस्तेमाल हुआ है।Oppo Find N में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

Oppo Find N में कुल पांच कैमरे हैं। रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं जिन्हें सेरेमिक लेंस प्लेट से प्रोटेक्ट किया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है। एक टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3x एक्स जूम है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 70 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। इसके साथ 15W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *