ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पर चुनावी जनसभा में महिला ने फेंका अंडा

केनबरा, 7 मई| ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरीसन पर मंगलवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने अंडा फेंक दिया। यहां 18 मई को आम चुनाव होने हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, टीवी पर अलबरी में कंट्री वीमेंस एसोसिएशन के कार्यक्रम के दौरान महिला को मॉरीसन के सिर पर अंडा फेंकते देखा गया, अंडा उनके सिर से टकराकर बिना फूटे अलग गिर गया।

इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला ने संवाददाताओं से कहा कि उसने शरण मागने वालों के प्रति सत्तारूढ़ गठबंधन की नीतियों के विरोध में अंडा फेंका था।

इस दौरान एक बुजुर्ग महिला लड़खड़ा कर गिर गई।

मॉरीसन ने अंडा फेंकने वाली महिला को कायर बताया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “अलबरी में आज हुई घटना के संबंध में मेरी चिंता उस वृद्ध महिला के बारे में है जो लड़खड़ा कर गिर गई थी। मैंने उसे उठने में मदद की और उसे गले लगाया। हमारे किसानों को इन्हीं मूर्खो से निपटना होगा जो उनके खेतों और घरों पर हमला कर रहे हैं।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *