एयर इंडिया की बिक्री के लिए जीओएम की हुई बैठक


एयर इंडिया के विनिवेश के मुद्दे पर मंत्री समूह की बैठक के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि देखिए, इस समय मैं कोई भी घोषणा करने की स्थिति में नहीं हूं। इस तथ्य के अलावा कि बैठक हुई थी, कृपया प्रक्रिया को आगे बढ़ने दें। हां, इतना जरूर बता सकता हूं कि यह बैठक बहुत अच्‍छी रही और इसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हुई।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्‍यक्षता में एयर इंडिया के विनिवेश को लेकर गृहमंत्रालय में गुरुवार को अहम बैठक हुई। इस बैठक में नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण व पीयूष गोयल मौजूद रहे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसमें एफडीआई नियमों में ढील देने, कर्ज का हस्तांतरण एसपीवी को करने तथा रिजर्व मूल्य तय करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में एयर इंडिया के वर्तमान और सेवानिवृत्त 40,000 कर्मचारियों के पैकेज पर भी चर्चा हुई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *