उतार-चढ़ाव के बीच 62 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त


घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि सत्र के आखिर में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,697 पर, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले करीब सात अंक चढ़कर 10,458 पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के मिड-कैप एवं स्मॉल कैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों और कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का असर बना रहा। रियल्टी तेल एवं गैस व धातु जैसे सेक्टरों में जहां कमजोरी रही वहां एफएमसीजी व एनर्जी में तेजी दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36,021.51 और निचला स्तर 35,261.92 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयरों में तेजी रही जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में हीरोमोटोकार्प (4.08 फीसदी), रिलायंस (3.60 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.80 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.47 फीसदी) और एलएंडटी (1.35 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाटास्टील (7.11 फीसदी), इंडसइंड बैंक (5.80 फीसदी), ओएनजीसी (4.02 फीसदी), एसबीआईएन (3.35 फीसदी) और इन्फोसिस (2.66 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी मामूली बढ़त रही। निफ्टी पिछले सत्र से महज 6.95 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 10,458.40 पर बंद हुआ जबकि पिछले सत्र 117.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,334.30 खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 10,545.10 तक उछला। निफ्टी का निचला स्तर 10,334 रहा।

हालांकि बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 120.93 अंकों यानी 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 13,433.14 पर, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 45.40 अंकों यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,725.15 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से छह सेक्टरों में तेजी, जबकि 13 में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में एनर्जी (2.11 फीसदी), टेलीकॉम (0.76 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.38 फीसदी), वित्त (0.37 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (0.23 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.03 फीसदी), तेल एवं गैस (1.89 फीसदी), धातु (1.63 फीसदी), आईटी (1.53 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.44 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,928 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,146 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,589 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, कारोबार के आखिर में 193 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

बता दें कि मंगलवार को होली के त्योहार के अवसर पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *