ईयू में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस करेंगी एक जैसा चार्जर इस्तेमाल

यूरोपीय संघ (ईयू) में इस बात पर सहमति बन चुकी है कि साल 2024 से सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एक जैसा चार्जर इस्तेमाल करेंगी।

संसद से एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, 2024 तक, यूएसबी टाइप-सी यूरोपीय संघ में सभी मोबाइल फोन, टैबलेट और कैमरों के लिए चाजिर्ंग पोर्ट बनाया जाएगा।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यूरोपीय संसद के संवाददाता एलेक्स एगियस सलीबा के हवाले से खबर दी है कि प्रभावित उपकरणों में मोबाइल फोन, टैबलेट, ई-रीडर, ईयरबड्स, डिजिटल कैमरा, हेडफोन और हेडसेट, हैंडहेल्ड वीडियोगेम कंसोल और वायर्ड केबल, कीबोर्ड, कंप्यूटर माइस और पोर्टेबल नेविगेशन डिवाइस शामिल हैं।

अगियस सलीबा ने कहा कि अधिक प्रचलित होने के चलते वायरलेस चाजिर्ंग भी शामिल किया गया है। उपभोक्ता यह चुनने में सक्षम होंगे कि वे चार्जर या वायरलेस चार्जर खरीदना चाहते हैं।

यूरोपीय संघ का मानना है कि इस फैसले से उपभोक्ता अनावश्यक चार्जर खरीद पर हर साल 250 मिलियन यूरो (267 मिलियन डॉलर) तक की बचत करने में सक्षम होंगे। एक जैसे चार्जर मिलेंगे तो करीब 11 हजार टन इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम होगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *