इमरान खान का कड़ा रुख, हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी पर मंत्री को हटाया

लाहौर – हिंदू विरोधी बयान देने पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मंगलवार को अपने सूचना और संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान को बर्खास्त कर दिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई तब की गई जब प्रधानमंत्री इमरान खान ने चौहान की हिंदू विरोधीटिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को उन्हें हटाने का निर्देश दिया। चौहान ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद 24 फरवरी को एक सभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिकहिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पंजाब सरकार ने अपने सूचना एवं संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान को पद से हटा दिया है।‘ पंजाब के मुख्यमंत्री के एक प्रवक्ता ने कहा कि चौहान ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दियाजिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने के बाद चौहान को माफ कर दिया थालेकिन प्रधानमंत्री के दखल के बाद उन्हें मंत्रालय से हटाना पड़ा। बता दें कि 75 लाख की आबादी वाला हिंदू समुदाय पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *