इजरायल में वोटिंग जारी, नेतन्याहू और गेंट्ज के बीच कड़ा मुकाबला

जेरूसलम, 9 अप्रैल| इजरायल में 120 सदस्यीय संसद के लिए आज (मंगलवार को) आम चुनाव हो रहे हैं और यहां की जनता कई सालों बाद इतने कड़े मुकाबले में मतदान कर रही है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री और दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के नेता बेंजामिन नेतन्याहू पांचवी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लेकिन उन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन्हें सेवानिवृत्त जनरल बेनी गैंट्ज से कड़ी टक्कर मिल रही है।

ब्ल्यू एंड व्हाइट गठबंधन के प्रमुख गैंट्ज, नेतन्याहू को सुरक्षा के प्रमुख मुद्दे पर चुनौती दे रहे हैं और साफ-सुथरी राजनीति का वादा कर रहे हैं।

नेतन्याहू ने सोमवार को जेरूसलम में एक जनसभा के दौरान लिकुड समर्थकों से मतदान केंद्रों पर रहने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके वामपंथी विपक्षी अभी भी जीत सकते हैं।

मालूम हो कि नेतन्याहू 13 साल से देश के प्रधानमंत्री हैं। नेतन्याहू यदि यह चुनाव भी जीत गए तो वह सबसे लंबे समय तक इजरायल का प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति बन जाएंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *