इजराइल युद्ध में फंसीं ‘ड्रीम गर्ल’! फटाफट नापा भारत का रास्ता, वॉर पर बनी फिल्म के प्रमोशन ने ही मुश्किल में डाल दी जान

पूरी दुनिया में इजरायल और पेलेस्टाइन संघर्ष की दास्तां सुर्खियों में है. इजराइल और पेलेस्टाइन के बीच चल रहे लंबे संघर्ष ने अब रफ्तार पकड़ ली है. दोनों ही देश मौत की परवाह से दूर एक दूसरे को नेस्तोनाबूद करने में जुट गए हैं. ऐसे में भारत के लोग भी इस युद्ध क्षेत्र में फंस गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रीम गर्ल फिल्म की स्टार नुसरत भरूच भी इजराइल में फंसी रहीं. हालांकि एक्ट्रेस नुसरत को भारतीय दूतावास ने सुरक्षित भारत पहुंचा दिया है.

नुसरत भरूच अपनी फिल्म ‘अकेली’ के इजराइल फिल्म फेस्टिवल में चुने जाने पर यहां पहुंची थीं. इसी दौरान इजराइल में हालात बिगड़ गए और जंग की स्थिति बन गई. ऐसे में नुसरत भरूच भी वहां फंसी रहीं. हालांकि भारतीय दूतावास के अधिकारियों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने एक्ट्रेस को सुरक्षित एयरपोर्ट पहुंचाया. इसके बाद भारत की फ्लाइट में बैठकर उन्हें सुरक्षित अपने देश भेज दिया. नुसरत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें नुसरत पिंक ड्रेस में एयरपोर्ट पर नजर आईं हैं. हालांकि नुसरत ने भारत पहुंचकर मीडिया से बात नहीं की है. लेकिन नुसरत पूरी तरह सुरक्षित अपने घर पहुंच गईं हैं.

युद्ध पर बनी फिल्म की कहानी असल जिंदगी में हो गई तब्दील
नुसरत इजराइल में अपनी फिल्म ‘अकेली’ के लिए पहुंची थीं. नुसरत भरूच की ये फिल्म इजराइल के फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट की गई थी. फिल्म के प्रीमियर के लिए नुसरत यहां पहुंची थीं. खास बात ये है कि इस फिल्म की कहानी भी नुसरत की असल जिंदगी में तब्दील हो गई. ‘अकेली’ फिल्म में नुसरत भरूच ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो युद्ध जोन में अकेले फंस जाती है.

इसी फिल्म को लेकर नुसरत इसराइल गईं हुई थीं. यहां फिल्म प्रीमियर से पहले ही युद्ध के हालात बन गए और नुसरत यहां फंस गईं. हालांकि भारतीय दूतावास के अधिकारियों को जैसे ही जानकारी मिली, तो तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया गया और नुसरत को रेस्क्यू किया गया. अब नुसरत को कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए भारत वापस ले आया गया है. नुसरत अब पूरी तरह सुरक्षित हैं और घर पहुंच गईं हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *