इंपैक्ट प्लेयर नियम से आपको कामचलाऊ ऑलराउंडर ही मिलेंगे… जहीर खान भी आईपीएल के नए रूल से हैं चिंतित, रोहित भी उठा चुके सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नजरिए से सहमति जताते हुए पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने आईपीएल में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे ‘कामचलाऊ ऑलराउंडर’ तैयार हो रहे हैं. ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम 2023 सत्र से लागू किया गया जिसमें सभी आईपीएल टीम को मैच के दौरान एक खिलाड़ी को बदलने की स्वीकृति होती है. विशेषज्ञों ने तर्क दिया है कि यह नियम एक ऑलराउंडर की भूमिका को कमतर करता है. शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी को उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल पावर हिटर के रूप में इस्तेमाल किया है.

शिवम दुबे (Shivam Dube) मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के लिए दावेदार हैं लेकिन उन्हें गेंद से अपनी प्रतिभा दिखाने का बमुश्किल मौका मिल रहा है. जहीर खान (Zaheer Khan)  ने ‘जियो सिनेमा’ द्वारा आयोजित ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि यह बहस का मुद्दा है, थोड़ी चिंता जरूर है. लेकिन हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढने की जरूरत है. इंपैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) में आपको कामचलाऊ ऑलराउंडर मिलेंगे.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *