‘इंडिया के साथ कुछ हो सकता है’, पाक के दिग्‍गज ने भारत-न्‍यूजीलैंड मैच को लेकर जताया अनुमान

वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर तस्‍वीर काफी कुछ स्‍पष्‍ट हो गई है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर चुकी हैं जबकि गुरुवार के मैच में श्रीलंका को हराकर न्‍यूजीलैंड ने भी सेमीफाइनल प्रवेश लगभग निश्चित कर लिया है. कीवी टीम के 9 मैचों में पांच जीत के बाद 10 अंक हो गए हैं. हालांकि आठ प्‍वाइंट पर रुकी पाकिस्‍तान टीम को 11 नवंबर को अपना आखिरी मैच इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलना है लेकिन बाबर बिग्रेड के लिए यह मैच जीतने की स्थिति में भी ‘अंकगणित’ इतना मुश्किल हो गया है कि उसका बाहर होना तय है.

न्‍यूजीलैंड की गुरुवार की इस प्रभावी जीत के साथ ही सेमीफाइनल की लाइनअप (Semi final Lineup) तय हो गई है. यह लगभग निश्चित है कि बुधवार, 15 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया का न्‍यूजीलैंड से मुकाबला (India vs New zealand) होगा जबकि गुरुवार, 16 नवंबर को ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South africa) से होगा. संभावित सेमीफाइनल को लेकर बात करते हुए पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने पहले सेमीफाइनल में भारत को फेवरेट तो माना लेकिन यह कहने से नहीं चूके कि इंडिया के साथ कुछ हो भी सकता है. पाकिस्‍तान के एक टीवी शो में अपनी राय रखते हुए उन्‍होंने कहा कि न्‍यूजीलैंड को बहुत ज्‍यादा सेमीफाइनल में आने और कभी कभी फाइनल में भी जाने की आदत है.

आकिब ने कहा, मैच मुंबई में वानखेड़े पर है. इस मैच में जो भी अंडर लाइट बैटिंग करेगा, वह फंसेगा. इंडिया चाहे जितनी भी फेवरेट है जो दूसरी पारी में फंस गया  उसके लिए मुश्किल है क्‍योंकि वहां पर चार-चार, तीन-तीन विकेट गिरी हैं.जो वहां सबसे कम विकेट गिरी हैं, 10 ओवर में वह तीन हैं. जिस तरह से इनके सीम बॉलर्स अनुशासित बॉलिंग करते हैं, मुझे लगता है जो भी बैटिंग करेगा और जिस तरह की इंडिया की बॉलिंग हैं, वे भी इन्‍हे ले बैठेंगे. मेरी राय में टॉस अहम होगा और टीम को इसे जीतने वाले को बाद में बॉलिंग करनी चाहिए. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अगर करीब 350 रन कर लिए तो यह दूसरी पारी में नहीं होने वाले.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *