आप जिन्हें निकालने वाली थी, ऐसे लोगों की भाजपा में ही जगह है : सिसोदिया

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के रोड शो के बाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के हिमाचल पार्टी के पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो गए, इस पर पार्टी ने कहा, “महिलाओं के खिलाफ गंदी हरकत करने के आरोप में आप जिन्हें निकालने वाली थी, ऐसे लोगों की जगह भाजपा में ही है।

” दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को केजरीवाल जी का जबर्दस्त खौफ है, भाजपा के अध्यक्ष नड्डा और होने वाले नए सीएम चेहरा अनुराग ठाकुर दौड़कर हिमाचल प्रदेश पहुंचे और रात 12 बजे आप के एक पदाधिकारी को पार्टी में शामिल करवाया। महिलाओं के खिलाफ गंदी हरकत के आरोप में आप जिसे आज निकालने वाली थी, ऐसे लोगों की जगह भाजपा में ही है।”

दरअसल, अनूप केसरी पर अपनी ही पार्टी की महिला विंग की एक नेता ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। महिला विंग की नेता ने पार्टी हाईकमान से उनकी इस मसले पर शिकायत भी की थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं। भाजपा वालों ने अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इन्हें इतना खौफ न होता, सीएम बदलने की नौबत न आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पांव पड़ने की जरूरत न पड़ती आप पर लोगों को भरोसा है। आप हिमाचल प्रदेश को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी।”

दरअसल, आप के हिमाचल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी और संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर को पार्टी में शामिल करा दिया, उनके साथ ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

शुक्रवार देर रात केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इन तीनों नेताओं को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के घर पहुंचे। हालांकि हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में गुजरात के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का भाजपा में शामिल होना आप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *