आईपीएल: चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज शेन वाटसन की 96 रन की तूफानी पारी से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल-12 मुकाबले में मंगलवार को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली।

तीन बार की चैंपियन चेन्नई इस तरह आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है। हैदराबाद ने ओपनर डेविड वार्नर (57) और मनीष पांडेय (87) के शानदार अर्धशतकों से 3 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन वाटसन के विस्फोट के सामने यह मजबूत स्कोर भी छोटा पड़ गया। चेन्नई ने 19.5 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर जीत और प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया।

इससे पहले ओपनर डेविड वार्नर (57) और मनीष पांडेय (87) के शानदार अर्धशतकों से सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल-12 मुकाबले में मंगलवार को तीन विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

मनीष पांडेय ने टूर्नामेंट में पहली बार अपनी फॉर्म दिखाते हुए 49 गेंदों पर 87 रन में सात चौके और तीन छक्के लगाए। वार्नर ने टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म जारी रखते गए एक और अर्धशतक ठोक डाला । वार्नर ने 45 गेंदों पर 57 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। वार्नर का यह 43वां आईपीएल अर्धशतक था।

मनीष ने मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इनकी इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ पारी थी। उन्होंने जानी बेयरस्टो का विकेट गिराने के बाद वार्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 115 रन की शानदार साझेदारी की। बेयरस्टो ने इस आईपीएल में अपने आखिरी मैच में शून्य बनाया। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर बेयरस्टो का कैच विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने लपका। बेयरस्टो इस मैच के बाद विश्व कप की तैयारी के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।

विश्व कप टीम में चुने गए आलराउंडर विजय शंकर ने 20 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। हरभजन को 39 रन पर दो विकेट और दीपक चाहर को 30 रन पर एक विकेट मिला।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *