अरविंद केजरीवाल पर नई मुसीबत… ED उठाने जा रही बहुत बड़ा कदम, AAP-कविता भी लपेटे में

दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवला की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ाने के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी तैयारी कर ली है. दावा किया जा रहा है कि ईडी जल्द ही दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नई चार्जशीट दायर करेगी. इसमें बीआरएस नेता के कविता का भी नाम होगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के खिलाफ शराब नीति घोटाले में अपनी लेटेस्ट अभियोजन शिकायत (जो कि एक तरह से सप्लीमेंट्री चार्जशीट होगी) संभवतः 15 मई से पहले दायर कर सकती है. बीआरएस नेता के कविता की गिरफ्तारी को 60 दिन होने वाले हैं, यही वजह है कि ईडी इस मामले में नई चार्जशीट दायर करेगी.

और किसका नाम होगा शामिल
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह नई चार्जशीट फाइनल ड्राफ्टिंग स्टेज में है. इस नई चार्जशीट में चार से पांच और आरोपियों के नाम को जोड़ा जा सकता है. बता दें कि इस दिल्ली शराब घोटाला केस में इससे पहले तक 6 चार्जशीट दायर की जा चुकी है. अरविंद केजरीवाल और के कविता के अलावा, इस नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में चनप्रीत सिंह का भी नाम शामिल हो सकता है. चनप्रीत सिंह गोवा बेस्ड पॉलिटिकल वर्कर है, जिसे 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. उस पर गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए फंड जुटाने का आरोप है.

आम आदमी पार्टी भी बनेगी आरोपी?
अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाला लेनदेन में कथित तौर पर शामिल एक या दो और लोगों का नाम भी आरोप पत्र में शामिल होने की संभावना है, जो कि आम आदमी पार्टी द्वारा कथित तौर पर रिश्वत प्राप्त करने के बाद किए गए थे. ईडी अधिकारियों की मानें तो आम आदमी पार्टी को भी इसमें आरोपी बनाया जाएगा. ऐसा करने की संभावना को अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत देने पर सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही के दौरान स्वीकार किया था. मनीष सिसोदिया इसी मामले में फरवरी 2023 से गिरफ्तार हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *