अमेरिका वीजा आवेदकों को देनी होगी सोशल मीडिया की जानकारी

मुंबई । अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन देने वाले किसी भी व्यक्ति से उसके सोशल मीडिया की पांच साल की जानकारी भी ली जाएगी। यह आदेश अब अधिकारिक हो चुका है। वीजा के लिए आवेदन करने वाले लोगों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम लिया जाएगा। करीब एक साल पहले इस तरह का नियम लाने की बात सामने आई थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा चुका है।

30 सितंबर 2018 तक एक साल के भीतर भारत में अमेरिकी दूतावास ने 8.72 लाख वीजा जारी किए थे। न्यू यॉर्क टाइम्स का अनुमान है कि सालाना तौर पर 1.47 करोड़ लोगों से उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकरी देने के लिए कहा जाएगा।

रेड्डी ऐंड न्यूमैन इमीग्रेशन लॉ फर्म की एमिली न्यूमैन का कहना है, ‘अमेरिकी दूतावास में वीजा फॉर्म डी-160 और डी-260 में आवेदकों से उनके पिछले पांच साल में इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मांगी गई है। हालांकि आवेदकों को सिर्फ अपना यूजरनेम बताना होगा, न कि पासवर्ड।’ इस लिस्ट में जो सोशल मीडिया अकाउंट लिए गए हैं, उनमें फेसबुक, फ्लिकर, गूगलप्लस, ट्विटर, लिंक्ड इन, और यूट्यूब शामिल हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *