अमेरिका ने ईरान के रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया

 वॉशिंगटन: ईरान पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद अमेरिका ने अब उसके रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका ईरान के विशिष्ट सैन्य बल ‘रेवॉल्यूशनरी गार्ड कार्प’ को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा है।

ट्रंप ने एक बयान में कहा कि यह अप्रत्याशित कदम यह याद दिलाता है कि ईरान न सिर्फ आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश है बल्कि आईआरजीसी आंतकवाद को धन मुहैया कराने और उसे बढ़ावा देने में सक्रियता से लगा है।’ उधर, ईरान ने अमेरिका को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया है।

विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने ट्वीट में कहा, ‘ईरान सरकार के आतंकवाद के मुकाबले के लिए अमेरिका ने कुद्स फोर्स सहित इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। हमें आजादी पाने में ईरान के लोगों की मदद करनी चाहिए।

रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स ईरान के आर्म्ड फोर्स का हिस्सा है। इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प का गठन 1979 इस्लामी क्रांति के बाद किया गया था। देश की पारंपरिक सैन्य इकाइयां सीमाओं की रक्षा करती हैं जबकि इसके विपरीत रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स देश में इस्लामी गणतंत्र प्रणाली की रक्षा करता है।

पॉम्पियो ने कहा, ‘ईरान के नेता क्रांतिकारी नहीं रैकेटियर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘विश्वभर के व्यापारियों और बैंकों की अब यह स्पष्ट जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिन कंपनियों के साथ वे वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं किसी भी तरह से आईआरजीसी के साथ जुड़ी नहीं हों।’ ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह नया कदम गार्ड्स के साथ किसी भी प्रकार के संपर्क को अपराध के दायरे में लाएगा।

ट्रंप सरकार ने पिछले साल अमेरिका को ईरान परमाणु समझौते से बाहर खींचते हुए उस पर फिर से कई सख्त प्रतिबंध लगाए थे जिससे इस इस्लामिक देश को बड़ा आर्थिक झटका लगा है।

ईरान ने अमेरिका को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया

ईरान की सुप्रीम नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल ने अमेरिका को ‘आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश’और क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया। सरकारी समाचार समिति इरना से प्रसारित एक बयान में कहा गया है कि यह कदम ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के ‘अवैध और मूर्खतापूर्ण कदम के बाद उठाया गया है।’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *