अमेजन कर सकता है फिटनेस बाइक पेलेटन का अधिग्रहण

ई कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन अमेरिका की एक्सरसाइज उपकरण निर्माता एवं मीडिया कंपनी पेलेटन के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रही है। फिलहाल दोनों कंपनियों के बीच कोई सौदा नहीं हुआ है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन इस संभावित सौदे के बारे में सलाहकारों से विचार विमर्श कर रहा है। अभी यह तय नहीं है कि दोनों पक्ष इस सौदे को लेकर सकारात्मक रुख अपनाते हैं या नहीं। पेलेटन भी इस अधिग्रहण के बारे में अपने सलाहकारों से बातचीत कर रही है। अमेजन साथ ही पेलेटन जैसी बाइक लांच करने के बारे में भी विचार कर रहा है।

वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में फिटनेस बाइक बनाने वाली कंपनी पेलेटन को 376 मिलियन डॉलर का भारी नुकसान उठाना पड़ा था, जिससे इसके शेयरों के दाम धराशायी हो गये थे। नवंबर से अब तक कंपनी के मूल्य में 20 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है।

शिपिंग में होने वाली देर को देखते हुए पेलेटन ने अपनी ऑरिजनल बाइक की कीमतों में कमी की और दो नये उत्पाद भी लांच किये।

पेलेटन मुख्य रूप से इंटरनेट से कनेक्टेड एक्सरसाइज बाइक और ट्रैडमिल बनाती है और इसके यूजर इंटरनेट से कनेक्टेड होने के कारण कहीं से भी एक्सरसाइज क्लास ज्वॉइन कर पाते हैं। पेलेटन अपने एक्सरसाइज उपकरणों के अतिरिक्त फीचर के इस्तेमाल के लिए और क्लासेज देने के लिए उपभोक्ताओं से 39 डॉलर प्रतिमाह फीस लेता है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के पास 12.99 डॉलर प्रतिमाह देकर ऐप या वेबसाइट के जरिये कंटेट देखने का भी विकल्प रहता है।

द वर्ज के मुताबिक साल के अंत तक पेलेटन ने 420 मिलियन डॉलर कमर्शियल फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी प्रीकर को खरीदने में खर्च किये। पेलेटन ने इस साल जनवरी से उत्पादन बंद कर दिया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *