अडानी पॉवर ने जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी का अधिग्रहण किया


निजी क्षेत्र की थर्मल पॉवर कंपनी अडानी पॉवर ने जीएमआर छत्तीसगढ़ इनर्जी (जीसीईएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुताबिक, जीसीईएल का अधिग्रहण करीब 3,530 करोड़ रुपये में किया गया है।

जीसीईएल का छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के राइखेरा गांव में 1,370 मेगावाट का सुपरक्रिटिकल पॉवर प्लांट (बिजली संयंत्र) है।

जीसीईएल फिलहाल गुजरात को गुजरात ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से 1,000 मेगावॉट बिजली की आपूर्ति करती है।

अडानी पॉवर ने एक बयान में कहा, इस अधिग्रहण से कंपनी की क्षमता में 1,370 मेगावॉट की वृद्धि हुई है और इससे पहले कंपनी ने 600 मेगावॉट की दो कंपनियों कोरबा वेस्ट पॉवर को. लि. और सॉलिडफाइज एपीएल का अधिग्रहण किया था। इसके बाद कंपनी देश के निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी थर्मल बिजली कंपनी बन गई है, जिसकी कुल क्षमता लगभग 12,450 मेगावाट है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *