जयशंकर के निशाने पर चीन, बोले- “भरोसे को कम करते हैं समझौतों का उल्लंघन करने वाले देश”

ढाका (बांग्लादेश): विदेश मंत्री एस जयशंकर छठे हिंद महासागर सम्मेलन-2023 में भाग लेने के लिए ढाका में हैं। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित हिंद महासागर सम्मेलन के छठे संस्करण को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला।

चीन पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन्होंने कहा, जैसा कि हमने देखा है जब राष्ट्र अपने कानूनी दायित्वों की अवहेलना करते हैं या लंबे समय से चले आ रहे समझौतों का उल्लंघन करते हैं, तो भरोसे को कमजोर करते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम सभी अपने हितों के रणनीतिक दृष्टिकोण के बजाय अपने सहयोग के बारे में लंबा दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने आगे कहा, अगर हम अपारदर्शी प्रथाओं को प्रोत्साहित करते हैं, तो वे हमें वापस नुकसान पहुंचाने के लिए बाध्य हैं।

उन्होंने कहा, दुनिया हिंद-प्रशांत के बड़े क्षेत्र से वाकिफ है, इसलिए हमें हिंद महासागर के देशों के मुद्दों और चुनौतियों को कम करके नहीं आंकना चाहिए। हम बिम्सटेक के सदस्य हैं और हम शासन, आधुनिकीकरण और सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमें गहरे सहयोग और साझा प्रयासों के जरिए उनसे निपटने का भरोसा है। 

इससे पहले शुक्रवार को उनकी मुलाकात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और  नेपाल के विदेश मंत्री एन.पी.सऊद से हुई। 

प्रधानमंत्री शेख हसीन से मुलाकात की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने हसीना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं भी दीं। 

उधर नेपाल के विदेश मंत्री से मिलकर जयशंकर ने उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा भी की।

जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, ”नेपाल के विदेश मंत्री एन पी सऊद के साथ पहली बैठक अच्छी रही। उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। हमने लगातार बढ़ती साझेदारी में आगे के कदमों पर चर्चा की। ऊर्जा, कनेक्टिविटी और हमारे लोगों के बीच स्थायी संबंधों के बारे में बात की।”  

जयशंकर बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम की छह दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को रवाना हुए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय ढांचे के तहत तीनों देशों के साथ भारत के जुड़ाव को और मजबूत करने के तरीकों पर वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय ने उनके इस दौरे के बारे में जानकारी दी थी। विदेश मंत्रालय ने बताया था अपने दौरे के क्रम में वे बांग्लादेश पहुंच चुके हैं। जहां उनका स्वागत विदेश राज्यमंत्री शहरयार आलम ने किया।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अपनी यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 11 और 12 मई को ढाका में रहेंगे। इसके बाद  ढाका से रवाना होंगे और 13 से 15 मई तक स्वीडन की यात्रा पर जाएंगे। तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वे बेल्जियम जाएंगे। जहां वे दो दिन 15 और 16 मई तक रहेंगे।

-डॉ. शाहिद सिद्दीक़ी, Follow via Twitter @shahidsiddiqui

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *