भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. इस विश्व कप में भारत ने पिछले पांचों मैच में रनचेज किया था लेकिन इस मैच में पहले बैटिंग कर रही. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों सस्ते में आउट हो गए. कोहली के लिए साथ तो और बुरा हुआ. उन्होंने 9 गेंद खेली लेकिन खाता तक नहीं खोल पाए.
इंग्लैंड ने विराट कोहली के खिलाफ खास रणनीति अपनाई थी. डेविड विली और क्रिस वोक्स ने शुरुआत से ही कसी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी की. पांचवें और छठे ओवर के बीच इंग्लैंड ने भारत को 12 गेंदों तक एक भी रन नहीं बनाने दिए. वोक्स ने भारतीय पारी का छठा ओवर मेडन फेंका. सातवां ओवर विली ने किया था. उनकी शुरुआती चार गेंद में विराट कोई रन नहीं ले पाए थे. ऐसे में पांचवीं गेंद पर कोहली ने जोखिम लिया और आगे निकलकर शॉट मारने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई और सीधे मिड ऑफ की तरफ चली गई. वहां, खड़े बेन स्टोक्स ने आसान सा कैच लपक लिया.
कोहली इस साल पहली बार वनडे में शून्य पर आउट हो गए और वर्ल्ड कप के इतिहास में भी पहली बार ऐसा हुआ, जब कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इससे पहले, विश्व कप में कोहली कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए थे. उन्होंने विश्व कप के 32 मैच में 52 की औसत से 1384 रन बनाए थे. उन्होंने विश्व कप में तीन शतक जमाए हैं. चौथे से 10वें ओवर के बीच टीम इंडिया ने सिर्फ 9 रन ही बनाए. ये 2007 के बाद से मेंस वनडे में 5वें और 10वें ओवर के बीच भारत द्वारा बनाए गए संयुक्त सबसे कम रन हैं.