
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को मौका देना सही है. गांगुली ने साथ ही कहा कि उन्हें इस सीरीज के लिए एमएस धोनी के चुने जाने की उम्मीद नहीं थी.
भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें हार्दिक पांड्या की भी वापसी हुई थी.
वर्ल्ड कप 2019 खत्म होने के बाद से ही धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं और स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. हालांकि धोनी ने खुद ही बोर्ड से बात कर 2 महीने के लिए क्रिकेट से आराम मांगा था.
गांगुली ने कहा कि इस फैसले के बाद किसी को भी धोनी के भविष्य को लेकर कोई राय नहीं बना लेनी चाहिए.
हालांकि पूर्व कप्तान ने माना कि ये ऐसी परिस्थिति है जिससे कोहली को निपटना होगा. गांगुली ने कहा- “मुझे लगता है कि विराट बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो धोनी से क्या कहते हैं. वो धोनी से क्या उम्मीदें रखते हैं ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन मुझे नहीं लगता किसी को भी उनके भविष्य को लेकर अटकलबाजी करनी चाहिए.”
हालांकि गांगुली ने साथ ही कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट और विराट कोहली को लगेगा तो धोनी टीम में आएंगे और खेलेंगे भी.